आज के टेक्नोलॉजी के युग में हमारे नवयुवक भाई लोगो की सामाजिकता एवं नैतिकता के क्षेत्र में निष्क्रियता को देखते हुए हम लोगो ने एक ऐसे पोर्टल का निर्माण किया है जिसमे हमारी कम्युनिटी के कोई भी सदस्य कही से भी , किसी समय ये जानकारी ले सकते है कि
* कहाँ हम लोगो की सभा हो रही है
* किस क्षेत्र में हमारे कितने लोग रहते है (उनको आयु, शैक्षिक योग्यता, जेंडर, रोजगार आदि के आधार पर सर्च किया जा सकता है)
* हमारे कितने बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पोजीशन पर है, जिससे कि उनको प्रोत्साहित किया जा सके
* कितने बच्चो का सरकारी नौकरी में नियुक्ति हुई है और कितने बच्चे उच्च शिक्षा में नियुक्त हुए है जिससे उनको सम्मानित किया जा सके